PURNIA NEWS : भवानीपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चार शराब तस्कर को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए चार शराब तस्कर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार शराब तस्करों में रुपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनमा गांव निवासी बिंदेश्वरी मंडल का पुत्र भीम कुमार, झौवारी गांव निवासी बालेश्वर मंडल का पुत्र संतोष कुमार, धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सखुवाटोला निवासी बासुदेव मंडल का पुत्र पप्पू कुमार एवं भवानीपुर नगर पंचायत के भवनदेवी टोला निवासी बौकू पासी का पुत्र अनुज कुमार उर्फ अंकित कुमार शामिल हैं । भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर के पास से 10 लीटर अवैध देशी जहरीली शराब, 750 एमएल का 10 बोतल और 180 एमएल का 8 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है । भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भवनदेवी टोला में बौकू पासी के पुत्रों के द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर किये गये छापेमारी में बौकू पासी के घर से अवैध शराब के साथ उसके पुत्र अंकित कुमार उर्फ अनुज कुमार को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शराब तस्कर अंकित कुमार ने पुलिस के द्वारा किये पूछताछ में अपने अन्य सहयोगियों का नाम बताया । जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए रुपौली थाना क्षेत्र एवं धमदाहा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन अन्य शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी शराब तस्करों के बिरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया है ।