पूर्णिया

PURNIA NEWS : बिहार शिक्षक एकता मंच ने विभिन्न मांगों को लेकर डीएम एवं डीईओ को सौंपा आवेदन।

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : बिहार शिक्षक एकता मंच ने विभिन्न मांगों को लेकर डीएम एवं डीईओ को गुरुवार कोआवेदन आवेदन दिया है। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक राज्य उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष अनवार करीम की उपस्थिति में बिहार शिक्षक एकता मंच पूर्णिया के जिला संयोजक सह जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक सिस्ट मंडल जिला पदाधिकारी पूर्णिया एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया को 12 सूत्री मांग पत्र समर्पित किया तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पूर्णिया कार्यालय में वेतन संबंधी समस्याओं को लेकर भी सभी कर्मी से मिले । उसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनवार करीम ने कहा राष्ट्र की मुख्य धारा शिक्षा को सफलीभूत करने में शिक्षकों की भूमिका अहम है, लेकिन उसके बावजूद शिक्षक विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। वेतन भुगतान की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि विभाग के उदासीन रवैया के कारण समय पर वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है ।जो खेद का विषय है। विगत दिनों से कई बार मिलकर कालवद्ध प्रोन्नति को लेकर मिले, लेकिन प्रोन्नति नहीं हुआ है। जिससे शिक्षक आक्रोशित हैं ।वहीं शिक्षक एकता मंच के संयोजक सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने कहा लगातार वेतन भुगतान की समस्याएं बनी हुई हैं।

जिसको लेकर 12 सूत्री मांग पत्र जिला पदाधिकारी पूर्णिया एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया को सौंपा गया। जिसमें जीओबी शिक्षकों का वेतन भुगतान हेतु राज्य से आवटन की मांग की गई। मांगो में 12 वर्ष संतोषजनक सेवा उपरांत कालबद्ध प्रोन्नति दी जाय। जिले के 45 शिक्षकों का एक सप्ताह का जप्त वेतन भुगतान अविलंब किया जाय। सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों का प्राण जनरेट अविलंब किया जाय ।प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की राशि वेंडर को ससमय उपलब्ध कराया जाय। बीपीएससी शिक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाय। ईपीएफओ कटौती अद्यतन की जाय। नगर एवं नगर पंचायत शिक्षकों को एच आर ए में वृद्धि दर से भुगतान किया जाय। नए नगर एवं नगर पंचायत के 8 किलोमीटर दायरे में नगर एवं नगर पंचायत का एच आर ए लागू कर वेतन भुगतान किया जाय। सत्र 2013-15 में डीएलएड उत्तीर्ण शिक्षकों का परिचर्या पूर्ण तिथि से वेतन निर्धारण किया जाय एवं सभी प्रकार का वेतन बकाया जल्द भुगतान किया जाय। मौके पर बिहार शिक्षक एकता मंच के वरीय सदस्य सह जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल, संयोजक मंडल के सदस्य राजीव रंजन भारती, नीतीश कुमार ,गुरुदेव राम, अभिषेक पंकज, अरुणाणाभ मिश्रा, विजय जायसवाल ,पंकज जायसवाल, चंदन कुमार, कन्हैया, रोशन कुमार, देवदूत आनंद आदि मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *