PURNIA NEWS : बिहार का अतीत महान है, यही भारत की पहचान है, बिहार दिवस पर इस नारे से गुंजा क्षेत्र
PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : बिहार का अतीत महान है, यही भारत की पहचना है । विद्यालय के बच्चों द्वारा बिहार दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरियों में इस नारे से पूरा प्रखंड क्षेत्र बुधवार को गुंजता रहा । इसी के तहत मेंहदी मध्यविद्यालय, भिखना प्लस टू विद्यालय, जंगलटोला प्लसटू विद्यालय, बलिया हरिजन विद्यालय, लक्ष्मीपुर मध्यविद्यालय, तिरासी प्राथमिक विद्यालय, जैम्हरा प्राथमिक विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों ने इसका शुभारंभ किया ।
मौके पर विद्यालय प्रधान संजीव कुमार, सुधेंद्र कुमार सिंह, जिला शिक्षक संघ अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल, रंजन कुमार आदि ने बताया कि इस आयोजन का शुभारंभ पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकालकर किया गया । साथही विद्यालय में अनेक तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया । मौके पर शिक्षकों के साथ सैकडो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं ।