पूर्णिया

PURNIA NEWS : पूर्णिया में बाल श्रम विमुक्ति अभियान – जलालगढ़ से दो बाल श्रमिक मुक्त कराए गए

PURNIA NEWS : श्रम संसाधन विभाग पूर्णिया के तत्वाधान में जिला पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार  की अध्यक्षता में गठित धावादल टीम ने जलालगढ़ प्रखंड में बाल श्रम विमुक्ति हेतु सघन अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान जलालगढ़ मार्केट स्थित दो दुकानों से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। अभियान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जलालगढ़ नीतु कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पूर्णिया पूर्व श्री अमन प्रकाश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कसबा श्री शुभम प्रियदर्शी, ‘बचपन बचाओ’ के प्रतिनिधि मो. सज्जाद, प्रयास जैक सोसाइटी के प्रतिनिधि शेखर तिर्की एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम ने भाग लिया। टीम ने मेसर्स मिठाई दुकान के नियोजक प्रकाश विश्वास और मेसर्स रुस्तम मिस्त्री के नियोजक मो. अफजाल के यहां से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया।

दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। दोषी नियोजकों के विरुद्ध बाल श्रमिक एवं किशोर (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की जाएगी। नियोजकों पर प्रति बाल श्रमिक 20,000 से 50,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, बाल श्रमिक पुनर्वास-सह-कल्याण कोष में प्रति विमुक्त बाल श्रमिक 20,000 रुपये जमा करने का निर्देश नियोजकों को नोटिस के माध्यम से दिया जाएगा। उक्त राशि जमा न करने पर नियोजकों पर अलग से निलाम वाद दायर किया जाएगा। विमुक्त बाल श्रमिकों को उनके आर्थिक पुनर्वासन हेतु तत्काल 3,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही, सभी विमुक्त बाल श्रमिकों का बैंक खाता खुलवाकर 25,000 रुपये का सावधि जमा किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *