PURNIA NEWS : 65 मीटर अतिक्रमित सडक को सीओ ने कराया अतिक्रमणमुक्त, सडक निर्माणका रास्ता हुआ साफ
PURNIA NEWS/पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: 65 मीटर अतिक्रमित सडक को सीओ ने बुधवार को भारी पुलिसबल के साथ अतिक्रमणमुक्त करवा लिया गया, अब सडक निर्माण का रास्ता साफ हो गया है । यद्यपि एक घर को पूरा खाली नहीं कराया जा सका है, यद्यपि तत्काल सडक बनने लायक जमीन खाली हो गई है । मौके पर सीओ शिवानी सुरभि जेसीबी लेकर पहुंची थीं । जेसीबी ने महज एक घंटा के अंदर अतिक्रमण हटा दिया । यद्यपि कुछ देर तक अतिक्रमण हटाने को लेकर वहां तनाव बना रहा । मौके पर टीकापटी थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई कृष्ण कुमार सिंह, एसआई स्नेहा कुमारी के साथ-साथ भारी पुलिसबल को देखकर किसी ने जेसीबी को रोकने की हिम्मत नहीं की । यह बता दें कि प्रखंड के बाढ प्रभावित क्षेत्र डुमरी गांव में आश्रमटोला पुल के दक्षिणी किनारे से डुमरी घाट तक जाने के लिए सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग से 665 मीटर सडक स्वीकृत किये थे, जिसमें 600 मीटर सडक विभाग ने बना दिये गए थे, परंतु 65 मीटर सडक की जमीन को गांव के लोगों के अतिक्रमण कर लिये जाने से सडक निर्माण बाधित था । अब इस जमीन को खाली करा लिये जाने से सडक निर्माण का रास्ता साफ हो गया है । यह बता दें कि यह सडक सिर्फ डुमरी गांव के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह सीधा मोहनपुर थाना क्षेत्र को भी जोडती है । विधायक शंकर सिंह के द्वारा बहुत जल्द डुमरी घाट पर पुल बनाए जाने की बात कहने से यहां के लोगों में खुशी है तथा लोग पुल शिलान्यास से पहले इस सडक के निर्माण को भी पूरा करवा लेना चाहते हैं । मौके पर सामाजिक कार्यकत्र्ता सखीचंद मंडल ने बताया कि इस सडक के नहीं बनने से कई गांव विकास से वंचित हैं । खासकर किसानों, राहगीरों को इससे काफी परेशानी का समाना करना पडता है । कुल मिलाकर सडक के लिए जमीन खाली हो जाने से यहां के लोगों में काफी खुशियां व्याप्त है, अब लोगों को सडक निर्माण एवं पुल के शिलान्यास की आशा है ।
कोट:
सडक निर्माण के लिए तत्काल जमीन खाली करवा ली गई है । जमीन ड्रेनेज की है । एक व्यक्ति द्वारा इस जमीन को 1993 में केवाला लेने की बात कही गई है, मापी तथा जांच करवाकर उसे भी मुक्त करवा लिया जाएगा ।
शिवानी सुरभि, अंचलाधिकारी, रूपौली अंचल