PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : मैट्रिक की परीक्षा में गायत्रीनगर तेलडीहा गांव स्थित सफलता कोचिंग सेंटर ने अपना परचम लहराते हुए, कुल 37 बच्चों में से 27 ने प्रथम एवं 10 बच्चों ने द्वितीय स्थान पाया है । इसमें 453 अंक पाकर साक्षी कुमारी टाॅप पर रही, जबकि 450 अंक पाकर राहुल कुमार द्वितीय एवं 444 अंक पाकर विक्रम कुमार इस कोचिंग संस्थान में तीसरे स्थान पर रहे । इनके अलावा अंशिका 438, दीपक 415, सत्यम 412, कौशल 408, नंदनि 402, अभिनव 400, रंजीता 396, भक्ति कुमारी 395, दुर्गी 385, मौसम 383, शिवानी 377, अराधना 373, निशा 352, शिवानी 333, रंजीत 331, सुशांत 329, प्रियंका 312, खुशबू 289, बेबी 294, मनीषा 285, प्रियंका 277, कोमल 266, दीपक 257, प्रेम 256, नीतीश 248, हिमांशु 242 एवं अंशु कुमार को 232 अंक प्राप्त हुए हैं । यहां पढनेवाले सभी बच्चों ने अपनी सफलता का स्वयं परिचय दिया है तथा इसके लिए बच्चों ने कोचिंग के डायरेक्टर आदित्य कुमार को इसका श्रेय दिया है ।
जबकि डायरेक्टर आदित्य कुमार ने बताया कि यह यहां पढनेवाले बच्चों की मेहनत एवं लगन का प्रतिफल है । यद्यपि बच्चों की सफलता के पीछे मुख्य कारण है कि कोचिंग में पढाई की समुचित व्यवस्था करना तथा सही रूप से बच्चों के मष्तिष्क में इस बात को भर देना है कि जो भी पढें, वह उनके मानस पटल पर सदा के लिए छा जाए । गांव के बच्चे आज जिस प्रकार शिक्षा के प्रति जागरूक हुए हैं तथा अपनी लगन दिखा रहे हैं, इससे गांव की शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवत्र्तन हुए हैं । उनके द्वारा हमेशा प्रयास रहता है कि वे कमजोर-से-कमजोर बच्चों को उनके हिसाब से पढाएं, ताकि वे भी सफलता के शिखर पर पहुंच सकें । उन्होंने सभी बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
Leave a Reply