पूर्णिया

PURNIA NEWS : जीएमसीएच पूर्णिया में जटिल सर्जरी – 3 माह से भोजन न कर पाने वाले मरीज का सफल इलाज

PURNIA NEWS : राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल (जीएमसीएच) में एक असाधारण चिकित्सकीय हस्तक्षेप किया गया। गुलाबबाग निवासी 28 वर्षीय मिथुन कुमार मेहता, जिन्होंने पारिवारिक कलह के आवेश में टॉयलेट साफ करने वाला एसिड पी लिया था, का सफल इलाज किया गया। एसिड पीने के कारण मिथुन के आमाशय में गंभीर क्षति हुई, जिससे उनका आमाशय सिकुड़ गया था। इस कारण वे पिछले तीन महीनों से खाना-पीना नहीं कर पा रहे थे और हर बार उल्टी हो जाती थी, जिससे वह काफी कमजोर हो गए थे। अस्पताल की चिकित्सा टीम ने एंडोस्कोपी द्वारा रोग का निदान किया और जटिल गैस्ट्रोजेजूनोस्टमी सर्जरी की। इस सर्जरी में छोटी आंत के कुछ भाग को काटकर आमाशय से जोड़ा गया, ताकि भोजन सीधे आमाशय से छोटी आंत में जा सके।

सर्जरी टीम में शामिल थे: सर्जन डॉ. तारकेश्वर कुमार, मूर्च्छक डॉ. विकाश कुमार, तथा सहयोगी प्रमोद कुमार और अर्चिता पटेल। मरीज की कमजोर स्थिति को देखते हुए पूरी तैयारी के साथ यह जटिल ऑपरेशन किया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने चिकित्सा टीम को बधाई दी। मरीज अभी पहले से बेहतर हैं और अगले 10 दिनों तक नस के माध्यम से पोषण दिया जाएगा। तत्पश्चात् उन्हें भोजन कराने का प्रयास किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने भी अस्पताल की चिकित्सा टीम को बधाई दी और मरीजों के लगातार इलाज के लिए प्रोत्साहित किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *