पूर्णिया

PURNIA NEWS : भाकपा माले ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा की ओर से प्रखंड मुख्यालय रुपौली में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए खेग्रामस के जिला सचिव कामरेड चतुरी पासवान ने कहा कि बिहार में भारी बेरोजगारी है ।स्थानीय स्तर पर काम नहीं मिलने के चलते बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है, मजदूरों की योजना मनरेगा आफिसर और ठेकेदारों की योजना बन गई है ।मजदूरों को काम नहीं मिलता हैं और काम नहीं करने वाले मजदूरों के नाम पर मनरेगा योजना के तहत पैसे की निकासी हो जाती है। बिना नोटिस दिए मनरेगा जॉब कार्ड को निरस्त करना बिल्कुल ही गलत है। बिना लेनदेन और बिचौलिए के मजदूर को जॉब कार्ड बनाया जाए, ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों को मिल सके। जॉब कार्डधारी को 100 दिन काम की गारंटी हो। ऐपवा नेत्री कामरेड सुलेखा देवी ने कहा राज्य सरकार द्वारा किए गए सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में आवासहीनता की भयावह तस्वीर उभर कर सामने आई है। यह बिहार की गरीबी का सबसे बड़ा आधार है। बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों के घरों को उजाड़ा जा रहा है। जमीन की मिल्कियत नहीं रहने के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना में उनके नाम नहीं जोड़े जा रहे हैं।

धरना-प्रदर्शन के माध्यम से हम मांग करते हैं कि सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन दी जाए और मकान देने की गारंटी की जाए। माले के जिला कमेटी सदस्य कामरेड बासुदेव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास में सूची जोड़ने को लेकर व्यापक धांधली हो रही है । इस पर रोक लगाई जाए। प्रधानमंत्री आवास में जॉब कार्ड की अनिवार्यता को खत्म किया जाए। कामरेड भगवान शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन 3000 मासिक किया जाए। गरीब परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए।इन मांगों को लेकर 7 सदस्य प्रतिनिधिमंडल अंचल अधिकारी से मिलकर मांग पत्र सोपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से शामिल खेग्रामस के जिला सचिव कामरेड चतुरी पासवान,एपवा नेत्री कामरेड सुलेखा देवी , कामरेड वासुदेव शर्मा ,कामरेड भगवान शर्मा , कामरेड सृजन कुमार, कामरेड सीता देवी शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *