PURNIA NEWS: डगरूआ थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शराब और मोबाइल के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पूर्णिया: PURNIA NEWS डगरूआ थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान एनएच-31 के पास वाहन जांच के दौरान एक चार पहिया वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन को छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सशस्त्र बल के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय मतिउर रहमान (पिता- यासीन मंडल) और 25 वर्षीय मुकेश चौधरी (पिता- बुधदेव चौधरी) के रूप में की गई, जो डगरूआ थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

जब वाहन और दोनों आरोपियों की तलाशी ली गई, तो वाहन से 0.750 लीटर विदेशी शराब और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी से बरामद शराब, मोबाइल और चार पहिया वाहन (रजिस्ट्री नंबर BR11PB 3636) को जब्त कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में डगरूआ थाना के पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon