PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: डगरूआ थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शराब और मोबाइल के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पूर्णिया: PURNIA NEWS डगरूआ थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान एनएच-31 के पास वाहन जांच के दौरान एक चार पहिया वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन को छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सशस्त्र बल के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय मतिउर रहमान (पिता- यासीन मंडल) और 25 वर्षीय मुकेश चौधरी (पिता- बुधदेव चौधरी) के रूप में की गई, जो डगरूआ थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

जब वाहन और दोनों आरोपियों की तलाशी ली गई, तो वाहन से 0.750 लीटर विदेशी शराब और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी से बरामद शराब, मोबाइल और चार पहिया वाहन (रजिस्ट्री नंबर BR11PB 3636) को जब्त कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में डगरूआ थाना के पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *