PURNIA NEWS : बलिया गांव के किसान की बेटी ने साइंस में जिले में तीसरा स्थान, समूचे प्रखंड में हर्ष
PURNIA NEWS आनंद यदुका : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलिया गांव के एक किसान की बेटी ने इंटर सांइस संकाय में 463 अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है । बलिया निवासी किसान अनुरंजन सिंह उर्फ सिप्पन सिंह एवं रजनी देवी की पुत्री श्रुति रंजन ने यह कारनामा किया है । श्रुति रंजन के पिता अनुरंजन सिंह जहां एक प्रगतिशील किसान है वहीं उसकी माँ रजनी सिंह गृहणी हैं । श्रुति रंजन की आरंभिक शिक्षा बलिया गांव से आरम्भ हुई थी । जिसके बाद उसने मेट्रिक भी बलिया से ही किया । बैद्यनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय बलिया से उसने सांइस संकाय में इंटर किया है । एक छोटे से गांव बलिया के किसान की बेटी के इस सफलता पर ना सिर्फ उसके परिवार में हर्ष का माहौल बना हुआ है , बल्कि उसकी इस सफलता से समूचे प्रखंड क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है ।
श्रुति रंजन ने अपनी इस सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए बताया कि आगे वह यूपीएससी करना चाहती है । उसने बताया कि यूपीएससी क्रेक करना उसका लक्ष्य है और यूपीएससी करने के बाद वह सिविल सेवा में जाना चाहती है । श्रुति रंजन की इस सफलता के बाद उसके घर बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है । भवानीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख नीलम देवी, पूर्व प्रमुख डॉ० दीपक कुमार सुमन, प्रखंड प्रमुख मंटी कुमारी, सांसद अनुश्रवण समिति नगर अध्यक्ष विकास कुमार उर्फ विक्की भगत, मुखिया सोनी सिंह, समाजसेवी दौलत सिंह, करनी सेना के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, तपन सिंह सूर्यवंशी सहित दर्जनों लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना किया है ।