पूर्णिया

PURNIA NEWS : नियोजित शिक्षकों की ग्रेड पे समस्या पर कार्रवाई की मांग

PURNIA NEWS : प्रखंड के सेवाकालीन नियमित प्रशिक्षणार्थी चन्दन कुमार साह ने बिहार के लगभग 40 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों के ग्रेड पे मामले को लेकर आवाज उठाई है। उन्होंने अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर सत्र 2014-16, 2015-17 एवं 2016-18 में सेवाकालीन नियमित प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को वंचित लाभ देने की मांग की है। साह ने बताया कि इन सत्रों के प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को विरमण तिथि से ग्रेड पे का लाभ मिलना था, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण संपूर्ण बिहार में 2018 में उक्त सत्र की परीक्षा और जनवरी 2019 में परीक्षाफल प्रकाशित किया गया। तब से ही ग्रेड पे का लाभ मिल रहा है, जिससे शिक्षक आहत हैं। इस मामले में कुछ शिक्षकों ने माननीय उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की थी। न्यायालय के आदेशानुसार विभाग के तत्कालीन प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने केवल वादियों को लाभ देने के लिए सभी जिला स्थापना को फिक्शेसन करने का आदेश निकाला। परंतु केवल वादियों को लाभ मिलने के कारण आज तक न तो कहीं फिक्शेसन हुआ और न ही समान मामले में अन्य शिक्षकों को लाभ मिल सका।

 साह ने अपने ईमेल पत्र में निवेदन किया है कि शिक्षकों को बिना मतलब के न्यायालय या कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें तथा आर्थिक और मानसिक शोषण न हो। इसलिए उक्त सत्रों के सभी समान स्थिति वाले प्रशिक्षणार्थियों को एक, दो या तीन इंक्रीमेंट का लाभ दिया जाए, जिससे वे स्वतंत्र रूप से शिक्षण कार्य कर सकें। उन्होंने सुझाव दिया है कि इस श्रेणी के शिक्षकों के लिए एक साथ संपूर्ण बिहार में कैंप लगाकर, बिना आर्थिक और मानसिक शोषण किए, नए फिक्शेसन में वंचित लाभ से लाभान्वित किया जाए। इससे संबंधित शिक्षक अपने को ठगा महसूस नहीं करेंगे और न्यायालय या अन्य गतिविधियों में आर्थिक मानसिक तनाव नहीं झेलेंगे।  साह ने अपर मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि वे शीघ्र इस मामले का निराकरण कराते हुए संबंधित सेवाकालीन नियमित प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को उनके आर्थिक वृद्धि इंक्रीमेंट का लाभ दिलाएं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *