PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : वसंतपुर पंचायत के विभिन्न समस्याओं को लेकर यहां के उपप्रमुख राजा कुमार ने विधायक शंकर सिंह को एक ज्ञापन सौंपते हुए, समस्याओं को दूर करने की मांग की है । विधायक ने आश्वासन दिया है कि वे इसके लिए साकारात्मक कदम जरूर उठाएंगे । उपप्रमुख ने अपनी मांगों से समर्थित एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि इस पंचायत में बिजली की समस्या जस-की-तस बनी हुई है । यहां तार-पोल-ट्रांसफरमर के अभाव में हमेशा ही लोगों को कष्ट उठाना पड रहा है, जबकि सरकार का कहना है कि बिजली सभी जगहों पर पहुंचा दी गई है । ठीक इसी तरह गदीघाट चैक के पीछे से उत्तर दिशा की ओर जानेवाली कच्ची सडक, जो भवानीपुर प्रखंड को जोडती है, उसे पक्कीकरण किया जाए ।
ठीक इसी तरह वसंतपुर गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाया जाए, ताकि यहां के लोगों को समुचित इलाज की सुविधा मिल सके । ठीक इसी तरह वसंतपुर गांव के चैक पर स्थित विद्यालय एवं सर्व मनोकामनापूर्ण करनेवाली मां दुर्गा मंदिर परिसर में चैमुखी लाइट की व्यवस्था की जाए । वार्ड नंबर 13 के ठाकुरबाडी की घेराबंदी करते हुए, कलामंच का भी निर्माण कराया जाए । इसके अलावा भी उन्होंने अनेक मांगें विधायक के सामने रखी । मौके पर विधायक शंकर सिंह ने आश्वासन दिया कि वे इस दिशा में सार्थक कदम उठाएंगे तथा जनता भगवान की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे ।
Leave a Reply