PURNIA NEWS : नगर पंचायत बनाये जाने के बावजूद नहीं बदली शहर की सूरत, जल जमाव बनी भवानीपुर की पहचान
PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय को नगर पंचायत का दर्जा अवश्य मिल चूका है | परन्तु बाजार की स्थिति अभी भी नारकीय बना हुआ है | हालाँकि नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद भवानीपुर बाजार में साफ सफाई का काम अवश्य हो रहा है | परन्तु भवानीपुर बाजार की मुख्य समस्या जल जमाव से इसे निजात नहीं मिल पाया है | इस समय जल जमाव भवानीपुर की पहचान बन गया है | पहले से जल जमाव की विकराल समस्या से जूझ रहे भवानीपुर बाजार की स्थिति काफी बदतर बना हुआ है | बाजार में जमे पानी की वजह से हुए भीषण जल जमाव की वजह से लोगों का अपने घरों से निकलना दूभर बना हुआ है | बाजार की सड़कों पर जमे पानी के वजह से बाजार वासियों एवं बाजार के कार्यों से आनेवाले लोगों का जीना दूभर बना हुआ है | इतना ही नहीं कई बार लगातार सामूहिक आवाज उठाने के बावजूद जल जमाव की इस विकराल समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है | नतीजतन लोगों को काफी ज्यादा मुश्किलों से जूझना पर रहा है |
सामूहिक सहयोग से निकाला गया था पानी :—–
पिछले दिनों बाजार वासियों के द्वारा सामूहिक रूप से चंदा इकठ्ठा कर बाजार में जमे पानी को लेट्रिन टेंक साफ़ करनेवाले संयंत्र से निकलवाने का काम किया गया था | लेकिन बुधवार की रात्रि से हुए लगातार मुसलाधार बारिश से बाजार में जल जमाव की विकराल समस्या उत्पन्न हो गया है | परन्तु लगातार आवाज उठाये जाने के बावजूद इस विकराल समस्या का स्थाई निदान नहीं निकल पाया है | नतीजतन बाजार में जल जमाव की समस्या स्थायी बना हुआ है |
कहते हैं लोग :—–
भवानीपुर बाजार के व्यवसायी कन्हैया यादुका, पूर्व पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वरी बिमल, सुशांत कुमार, महेश यादुका, नवनीत यादुका, जय नारायण स्वर्णकार, दीपक स्वर्णकार, दीपक भगत, बिनय केडिया, महेश केडिया, बिमल यादुका, विकास कुमार उर्फ़ विक्की भगत आदि ने कहा कि जल जमाव की समस्या से बाजार वासी लगातार जूझ रहे हैं | लोगों ने कहा कि लगातार मांग किये जाने के बावजूद जल निकासी की समस्या के स्थायी निदान की तरफ ना तो कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं और ना ही प्रशासन के द्वारा इस तरफ ध्यान दिया जा रहा है | क्षेत्र वासियों ने जल जमाव की समस्या से जल्द निदान करवाने की मांग किया है |