PURNIA NEWS: सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन, दो आरोपी गिरफ्तार

PURNIA NEWS

पूर्णिया: PURNIA NEWS 05 अप्रैल 2025 को अमौर थाना को सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करते हुए एक व्यक्ति का वायरल वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए अमौर थाना की रात्रि गश्ती दल ने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति, लक्ष्मण मंडल (32 वर्ष), को उसके घर पहुंचकर गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान लक्ष्मण मंडल ने स्वीकार किया कि वीडियो में दिख रहा देशी कट्टा उसी का है, जिसे उसने अपने दोस्त मो० साकिब (28 वर्ष) को रखने के लिए दिया था।

इसके बाद, मो० साकिब के घर की तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। दोनों आरोपियों लक्ष्मण मंडल और मो० साकिब को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में अमौर थाना के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही। बरामद किए गए सामानों में एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *