PURNIA NEWS : पूर्णिया के जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने बुधवार को समाहरणालय स्थित आपदा प्रबंधन शाखा-सह-जिला आपातकालीन संचालन केंद्र का औचक निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि संचिकाओं का सुव्यवस्थित रख-रखाव सुनिश्चित करें और आपातकालीन संचालन केंद्र को 24×7 क्रियाशील बनाए रखें।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र में लगे टेलीविजन पर प्रसारित आपातकालीन सूचनाओं पर तुरंत संज्ञान लेकर संबंधित कार्रवाई समयबद्ध ढंग से पूरी की जाए। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता रवि राकेश और अनुमंडल पदाधिकारी सदर पार्थ गुप्ता भी उपस्थित थे।