PURNIA NEWS : शिशवा में आग लगने से एक परिवार का घर सहित सबकुछ जलकर खाक , तीन मवेशी की जलने से मौत
PURNIA NEWS/आनंद यादुका : भवानीपुर नगर पंचायत के शिशवा गांव में आग लगने से एक परिवार का दो घर जलकर राख हो गया । पीड़ित फुलेश्वर शर्मा के पुत्र मंजुल शर्मा ने बताया कि आग लगने से उसका घर सहित घर मे रखा सभी सामान जलकर राख हो गया । पीड़ित ने बताया कि इस अगलगी में उसके तीन पालतू मवेशी की जलकर मौत हो गयी । पीड़ित परिजनों ने बताया कि आग कैसे लगी उसका सही पता नहीं चल पाया है ।
उसने बताया कि देर संध्या अचानक उसके घर मे आग पकड़ लिया । आग लगने के बाद जबतक पीड़ित परिजन कुछ समझ पाते तबतक आग ने भीषण रूप ले लिया था । जिसके बाद आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच पारंपरिक रूप से काफी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया । स्थानीय लोग जबतक आग बुझाने में कामयाब होते तबतक पीड़ित परिजनों का दो घर सहित दोनों घरों में रखा सभी सामान जलकर स्वाहा हो गया था । घटना के बाद से पीड़ित परिजनों में मातम छाया हुआ है ।