पूर्णिया, आनंद यादुका: PURNIA NEWS पुलिस के दवाब के भय से बलिया थाना क्षेत्र के दो मानव तस्करों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करनेवाले दोनों तस्करों के घर बलिया पुलिस ने बीते दिनों इश्तेहार चिपकाने का काम किया था। जिसके बाद बलिया पुलिस के द्वारा दोनों मानव तस्करों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी करने का काम भी किया गया था। पुलिस के लगातार दवाब के बाद दोनों मानव तस्करों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
कांड के अनुसंधानकर्ता बलिया थाना के अवर निरीक्षक अरविंद राय ने बताया कि कांड संख्यां 218 /23 के आरोपी मधवापुर निवासी विलास मंडल के पुत्र अमित कुमार एवं बाबूलाल मंडल के पुत्र छोटू कुमार ने न्यायालय में समर्पण कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी गांव के बच्चों को बाहर ले जाकर बेचने का काम करता था। अवर निरीक्षक श्री राय ने बताया कि जब एक बच्चा उक्त तस्करों के चंगुल से भागने का प्रयास किया था तो दोनों तस्करों ने उसे पकड़ कर उसके ऊपर एसिड डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास भी किया था।
बताना मुनासिब होगा कि 2023 में 9 सितंबर को मधवापुर के तीन मानव तस्करों के द्वारा बच्चों को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। ले जाये जा रहे बच्चों को जब इसकी भनक लगी तो एक बच्चा तस्करों के चंगुल से भागने का प्रयास किया। जिसके बाद मानव तस्करों ने नवादा में उस बच्चे को पकड़ कर उसके शरीर पर एसिड डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया था। मामले को लेकर मधवापुर के तीन मानव तस्करों के ऊपर तत्कलीन बलिया ओपी में मामला दर्ज कराया गया था। तीनो मानव तस्करों में से एक को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।