पूर्णिया

PURNIA NEWS : तीस बर्षो बाद भी नहीं मिल सका जमीन पर दखल, सरकार से मिले कार्ड लेकर दफ्तर दफ्तर दौड़ रहे हैं लाभुक

PURNIA NEWS/आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर मिलिक पंचायत के लोगों को तीस बर्ष पूर्व लाल कार्ड में मिले जमीन पर अभी तक दखल नहीं दिलाया जा सका है । जबकि इसको लेकर लाल कार्ड धारियों के द्वारा दर्जनों बार भवानीपुर सीओ, धमदाहा एसडीओ एवं पूर्णियाँ जिलाधिकारी तक आवेदन देने का काम किया गया है । लालकार्ड धारी बुद्धू राम, नरेश राम, बुचो राम, छंगूरी राम, बितो राम, हरिलाल राम, सीताराम आदि ने बताया कि उनलोगों को लगभग तीस बर्ष पहले सरकार के द्वारा लाल कार्ड में जमीन दिया गया था । सबों ने बताया कि जमीन का लाल कार्ड तो सरकार के द्वारा उनलोगों को दे दिया गया परन्तु अभी तक उनलोगों को जमीन पर दखल नहीं दिलाया गया । सभी लाल कार्ड धारियों ने बताया कि वह सभी लोग जमीन पर दखल दिलाने के लिए दर्जनों बार सरकारी अधिकारियों को आवेदन देने का काम किया है । लेकिन इस तरफ किसी अधिकारी के द्वारा अभी तक ध्यान नहीं दिया गया । सभी लाल कार्ड धारियों ने बताया कि जब भी वह सभी लोग लाल कार्ड में मिले जमीन पर दखल दिलाने के लिए सरकारी अधिकारियों के पास जाते हैं तो उल्टे उनलोगों को वहां से डांट डपट कर भगा दिया जाता है । लाल कार्ड में मिले जमीन पर दखल नहीं मिलने से लाल कार्ड धारियों में काफी आक्रोश पनप रहा है । सभी लाल कार्ड धारियों ने बताया कि यदि उनलोगों को जल्द लाल कार्ड में मिले जमीन पर दखल नहीं दिलाया गया तो वह सभी लोग अंचल कार्यालय में धरना पर बैठेंगे । इस संबंध में पूछने के लिए जब भवानीपुर सीओ को फोन लगाया गया तो उसका सरकारी नंबर स्विच ऑफ बना हुआ था ।

बोले अधिकारी :—-

मामले को लेकर भवानीपुर सीओ से पूछा जायेगा । लालकार्ड धारियों को अबतक जमीन पर दखल क्यों नहीं दिलाया गया इसकी भी जांच कराई जायेगी । बहुत जल्द मामले का समाधान किया जायेगा ।
राजीव कुमार , एसडीओ धमदाहा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *