पूर्णिया

PURNIA NEWS : एक महीने बाद भी पूर्व मंत्री के आवास में चोरी मामले का नहीं हुआ उद्भेदन

PURNIA NEWS आनंद यादुका : पूर्व मंत्री सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के भवानीपुर आवास में चोरी की घटना के एक महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली बने हुए हैं । जबकि घटना के बाद पुलिस ने इस घटना के उद्भेदन के लिए कई प्रकार से तकनीकी अनुसंधान और डॉग स्कावयड का सहारा भी लिया था । इसके बावजूद घटना के एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली बने हुए हैं । चोरी की इस चर्चित घटना का अभी तक उद्भेदन नहीं होने से भवानीपुर पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं । बताते चलें कि पूर्व मंत्री सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के भवनदेवी टोला स्थित आवास पर बीते 21 फरवरी को बेखौफ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था । बेखौफ चोरों ने पूर्व मंत्री के आवास से सोने के जेवरातों के साथ साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा लिया था । चोरी की इस घटना के उद्भेदन के लिए भवानीपुर पुलिस ने जिला मुख्यालय से टेक्निकल सेल, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड टीम बुलाने का काम किया था । इसके बावजूद पुलिस के हाथ इस चर्चित चोरी की घटना में खाली बने हुए हैं ।

पूर्व के चोरी मामले का भी नहीं हुआ था उद्भेदन :–

बीमा भारती के मंत्री पद पर रहते हुए बर्ष 2018 में 21 जनवरी को बेखौफ चोरों ने उनके आवास में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था । उसवक्त चोरों ने बीमा भारती के आवास से दस लाख से ज्यादा के जेवरातों के साथ साथ उनका लाइसेंसी पिस्टल और बड़ी मात्रा में गोली चुरा लिया था । इस घटना का भी पुलिस उद्भेदन नही कर पाया था । उस वक्त चोरी की यह हाई प्रोफाइल घटना भवानीपुर से लेकर विधानसभा तक मे गुंजा था । परंतु घटना के सात साल बाद भी पुलिस इसका उद्भेदन नहीं कर पाया ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *