पूर्णिया

PURNIA NEWS : मक्का लदा ट्रेक्टर पलटने के बाद उसके नीचे दबने से किसान की मौत

PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनमा पंचायत में मक्का लदा ट्रेक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर एक किसान की मौत हो गयी । मृतक किसान सोनमा पंचायत के वार्ड 7 लखनपुर गांव निवासी रामलखन मेहता का पुत्र श्रीधर मेहता (45 बर्ष) था । मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर श्रीधर मेहता अपना ट्रेक्टर लेकर अपने खेत मक्का का भुट्टा लाने बंडेली बहियार गया था । अपने खेत से मक्का का भुट्टा लोडकर घर आने के दौरान बंडेली बहियार में कारी कोशी नदी के किनारे अचानक ट्रेक्टर पलट गया । मक्का का भुट्टा लदा ट्रेक्टर ट्रेलर पलटने से उसके नीचे दबने से ट्रेक्टर चला रहे किसान श्रीधर मेहता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । घटना के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों एवं उसके परिजनों के द्वारा काफी प्रयास कर उसके शव को ट्रेक्टर के नीचे से निकाला गया और शव को घर लाने का काम किया गया ।

इधर दूसरी तरफ घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा अकबरपुर थाना को दिया गया । घटना की जानकारी पाते ही अकबरपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक सह प्रभारी थानाध्यक्ष भगवान चौधरी सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए । वहीं घटना की जानकारी पाकर सोनमा पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल, समाजसेवी आशीष कुमार कश्यप, डीलर बमभोला यादव सहित दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे । घटना के बाद से मृतक के परिवार सहित समूचे लखनपुर गांव में मातम पसर गया है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *