पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलिया घाट के पास सोमवार को कांप गांव के एक मछुआरे की मौत मछली मारने के दौरान डूबने से होने की खबर है। मौके पर पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण में भेज दिया है। मौत की खबर पर पूरे स्वजनों में चींख-पुकार मच गई है। इस संबंध में मुखिया पंकज यादव, पूर्व प्रमुख अजय शर्मा ने बताया कि गांव का जगदेव महलदार उम्र लगभग 70 वर्ष सुबह मछली मारने के लिए प्रतिदिन की तरह बलिया घाट पर गये थे।
लगभग दस बजे वे खाना खाने नहीं लौटे, तब स्वजनों को उनकी चिंता हुई तथा वेलोग बलिया घाट पर गए। वहां देखा कि बलिया घाट से कुछ दूर नदी के पानी में उनके सिर का कुछ भाग दिखाई पड रहा है। वेलोग तत्काल उन्हें बाहर निकाला, परंतु उनकी मौत हो गई थी। संभावना है कि पानी के नीचे फैले जंगल में उनका पांव फंस गया होगा, जिसके कारण वे बाहर नहीं निकल सके होंगे, जिससे डूबकर उनकी मौत हो गई होगी। उनकी मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, वैसे ही पत्नी फुलिया देवी, पुत्र अर्जुन महलदार सहित सभी स्वजन उनके शव से लिपटकर चित्कार कर उठे । इधर जनप्रतिनिधियों ने सरकार से आपदा के तहत चार लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है।
Leave a Reply