PURNIA NEWS : जिला प्रशासन ने बाढ़-2024 से प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत दी है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं आपदा प्रभारी-सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा बायसी अनुमंडल सभागार में संयुक्त रूप से मुआवजा वितरण किया गया। बायसी अंचल से कुल 146 लाभुकों को 8,000 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से 11.68 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान चेक के माध्यम से वितरित किया गया। इसमें मुख्य रूप से ताड़ाबाड़ी, चोपड़ा, बनगामा, हरिणतोड़ और खपड़ा पंचायतों के बाढ़ प्रभावित लोग शामिल थे।
बैसा के सिरसी पंचायत से 3 लाभुकों को 24,000 रुपये का भुगतान किया गया। लाभार्थियों ने कैंप मोड में किए गए मुआवजा भुगतान की काफी सराहना की। कार्यक्रम में आपदा प्रभारी-सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री टेशलाल सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तोसी, अंचलाधिकारी बायसी गणेश पासवान, अंचलाधिकारी बेसा गोपाल और संबंधित पंचायतों के मुखियागण मौजूद थे। जिला प्रशासन ने बताया कि अन्य अंचलों में भी बाढ़ 2024 में हुई गृह क्षति का भुगतान जारी है।
Leave a Reply