पूर्णिया

Bima Bharti News: भिठ्ठा में पूर्व मंत्री ने उप स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास

पूर्णिया, आनंद यादुका: Bima Bharti News भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुरैति पंचायत के भिठ्ठा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत शिलान्यास पूर्व मंत्री सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती एवं जीप सदस्य रानी भारती ने फीता काटकर किया । वार्ड नम्बर दस में उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्रीमती भारती ने कहा कि मैं कई बर्षो से यहां उप स्वास्थ्य केंद्र बनवाने के प्रयास में लगी हुई थी । मेरे अथक प्रयास से यहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है । मंत्री श्रीमती भारती ने कहा कि मैं हमेशा रुपौली की बेटी, बहु बनकर यहां के लोगों का सेवा करती आ रही हूँ और आप सबों के आशीर्वाद से आगे भी करती रहूंगी ।

वहीं मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जीप सदस्य रानी भारती ने कहा कि जिले के सबसे अंतिम छोर पर उप स्वास्थ्य केंद्र बन जाने से ना सिर्फ पूर्णियाँ जिले के अंतिम छोड़ के लोगों को इलाज में सहायता मिलेगा , बल्कि इसके बनने से मधेपुरा जिले के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा । जीप सदस्य सुश्री भारती ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए पूर्व मंत्री बीमा भारती बधाई के पात्र हैं । इस मौके पर सुरैति के मुखिया प्रतिनिधि छोटका अवधेश मंडल, वार्ड सदस्य दयानंद मंडल, पूर्व समिति सिकंदर मंडल, अशोक भारती सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *