PURNIA NEWS : चार चोरी की बाइक के साथ चार व्यक्ति गिरफ्तार भेजा गया जेल

PURNIA NEWS विमल किशोर : थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नीरज कुमार पे० राजेश विश्वास सा० पिपरा धाना अमौर जिला पूर्णिया भूदेव विश्वास पे० स्व० रामलाल विश्वास मोनू विश्वास पे० भूदेव विश्वास एवं प्रहलाद विश्वास पे० स्व० रामलाल विश्वास तीनो सा०घूरपैली थाना अमौर जिला पूर्णिया सभी अपने घर में चोरी की मोटरसाईकिल रखे हुये है ।तत्काल छापेमारी की जाने पर बरामद की जा सकती है।सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतू दिनाक 15 04.26 के समय करीब 00.15 बजे नीरज कुमार पे० राजेश विश्वास सा० पिपडा थाना अमौर जिला पूर्णिया के घर को चिन्हित कर विधिवत घेराबंदी किया । छापेमारी किया तो एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे साथ बल के मदद से पकड़ा एवं अपने कब्जे में लेकर नाम पता पूछा तो अपना नाम नीरज कुमार उम्र 25 वर्ष पे० राजेश विश्वास सा० पिपड़ा थाना अमौर जिला पूर्णिया बताया एवं भागने का कारण पूछने पर कोई स्पष्ट जबाब नहीं दिया। तत्पश्चात उसके घर की तलाशी लिया तो उसके घर से एक बिना नंबर प्लेट का एक काला एवं बैगनी रंग का हिरो कंपनी का सुपर स्पेलेंडर चेचिस न० MBLJA05EWG9L64214 इजन नं० JA05CG9L44884 बरामद हुआ।उक्त मोटरसाईकिल के कागजात की मांग की गई तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किये आगे पूछने पर बताये कि ये वाहन चोरी की है जिसे कम कीमत पर खरीदे है । तत्पश्चात उक्त मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त किया एवं जप्ती सूची पर दोनो साक्षी का हस्ताक्षर बनवा लिया एवं एक प्रति पकडाये व्यक्ति को हस्तगत कराये तथा पकताये व्यक्ति को अपराध का बोध कराते हुये विधिवत गिरफ्तार किया एवं गिरफ्तारी की सूचना इनके परिजन को दिया । तत्पश्चात जप्त समान एवं गिरफ्तार व्यक्ति को लेकर ग्राम धूरपैली के लिये प्रस्थान किया । दिनांक 15.04.25 के समय 01.05 बजे ग्राम धुरपैली पहुंचकर भूदेव विश्वास पे० स्व॰ रामलाल विश्वास एवं मोनू विश्वास पे० भूदेव विश्वास दोनों सा० धूरपैली थाना अमौर, जिला पूर्णिया के घर को चिन्हित कर विधिवत घेराबंदी किया ।विधिवत छापेमारी किया तो दो व्यक्ति घर के पीछे से भागने का प्रयास किया जिसे साथ बल के मदद से पकड़ा एवं अपने कब्जे में लेकर नाम पता पूछा तो दोनों व्यक्ति ने बारी-बारी से अपना नाम भूदेव विश्वास उम्र 42 वर्ष पे० स्व० रामलाल विश्वास एवं मोनू विश्वास उम्र 23 वर्ष पे० भूदेव विश्वास दोनों सा० घूरपैली थाना अमौर जिला पूर्णिया बताया भागने का कारण पूछने पर कोई स्पष्ट जबाब नहीं दिया ।

तत्पश्चात उसके घर की तलाशी लिया तो उसके घर से एक काला रंग का हिरो स्पेलेडर प्लस जिसका रजि० न० BR11A9439, चेचिस न० MBLHAW122MHB64282 इंजन न० HA11EYMH859156 एवं एक बिना नंबर प्लेट का काला एवं ग्रे रंग का ग्लेमर मोटरसाईकिल जिसका चेचिस न० MBLJA06AMH9A01842 इजन न० JA06EJH9A01820 बरामद हुआ। उक्त दोनो मोटरसाईकिल के कागजात की मॉग की गई तो दोनो व्यक्ति में से कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किये आगे पूछने पर भूदेव विश्वास ने बताया कि ग्लैमर मोटरसाईकिल चोरी की है जिसे कम कीमत पर खरीदे है जिसे मैं उपयोग करता हूँ आगे मोनू विश्वास के द्वारा बताया गया कि स्पेंलेडर मोटरसाईकिल चोरी की है जिसे कम कीमत पर खरीदे है जिसे मैं उपयोग करता हूँ। तत्पश्चात उक्त दोनो मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त किया एवं जप्ती सूची पर दोनो साक्षी का हस्ताक्षर बनवा लिया एवं एक प्रति पकडावे व्यक्ति को हस्तगत कराये तथा पकडाये दोनों व्यक्ति को अपराध का बोध कराते हुये विधिवत गिरफ्तार किया एवं गिरफ्तारी की सूचना इनके परिजन को दिया तत्पश्चात प्रहलाद विश्वास पे० स्व० रामलाल विश्वास सा० धूरपैली थाना अमौर जिला पूर्णिया के घर को चिन्हित कर विधिवत घेराबंदी किया।विधिवत छापेमारी किया तो एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया ।जिसे साथ बल के मदद से पकड़ा एवं अपने कब्जे में लेकर नाम पता पूछा तो अपना नाम प्रहलाद विश्वास पे० स्व० रामलाल विश्वास सा० घूरपैली थाना अमौर जिला पूर्णिया बताया एवं भागने का कारण पूछने पर कोई स्पष्ट जबाब नहीं दिया |तत्पश्चात उसके घर की तलाशी लिया तो उसके घर से एक बिना नंबर प्लेट का एक काला एवं नीला रंग का ग्लैमर मोटरसाईकिल जिसका चेचिस नं० MBLJA06AMGGG31078, इंजन नं० JA06EJGGG35527 बरामद हुआ। उक्त मोटरसाईकिल के कागजात की मांग की गई तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किये आगे पूछने पर बताये कि ये वाहन चोरी की है जिसे कम कीमत पर खरीदे है। तत्पश्चात उक्त मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त किया एवं जप्ती सूची पर दोनो साक्षी का हस्ताक्षर बनवा लिया एवं एक प्रति पकड़ाये व्यक्ति को हस्तगत कराये तथा पकडाये व्यक्ति को अपराध का बोध कराते हुये विधिवत गिरफ्तार किया । चारों मोटरसाइकिल को जाप कर थाना लाया एवं चारों व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार, पु अनी अनंत राम,से अनि वीरेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *