पूर्णिया, आनंद यादुका: PURNIA NEWS भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनमा पंचायत के गढ़िया गांव में ग्राम गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गढ़िया गांव के बेटे रामानंद कौशल के आईपीएस बनने के बाद गढ़िया गांव के ग्रामीणों के द्वारा यह आयोजन किया गया। गढ़िया निवासी उत्तम लाल मंडल एवं कौशल्या देवी के पुत्र रामानंद कौशल आईपीएस बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे थे। गांव के बेटे के अपने गांव पहुंचने के साथ ही ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। ग्रामीणों ने आईपीएस रामानंद कौशल के सम्मान में भव्य रूप से सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें अंग वस्त्र, बुके एवं अन्य सामान देकर सम्मानित करने का काम किया।
सम्मान समारोह में मौजूद ग्रामीणों एवं क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए आईपीएस रामानंद कौशल ने कहा कि उन्हें गांव के लोगों ने जो सम्मान दिया है वह उसका और अपने गांव का आजीवन ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि गांव के बेटा बनकर वह सरकारी सेवा में रहते हुए भी गांव के विकास का काम करेंगे। इस दौरान राजद प्रदेश महासचिव आमोद मंडल, राजद नेता राजेश मंडल, प्रवीण कुमार कुंदन, जदयू जिला महासचिव रूपेश कुमार मंडल, ललन राय, सोनमा पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया जय प्रकाश मंडल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Leave a Reply