पूर्णिया

PURNIA NEWS : आग लगने से लाखो के सामान जलकर खाक, मवेशी भी झूलसे

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गायत्रीनगर तेलडीहा गांव में बीती देर रात अचानक आग लगने से दो परिवारों का घर जलकर खाक हो गये हैं, जबकि दो मवेशी भी बुरी तरह से झुलस गए हैं । इससे लाखो रूपये की संपत्ति को क्षति पहुंची है । मौके पर खबर पाकर टीकापटी पुलिस एवं रूपौली से अग्निशमन दस्ता की टीम पहुंची तथा ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया । इस संबंध में पीडित गोविंद यादव ने बताया कि वेलोग सो चूके थे, तभी उनका घर अचानक धू-धूकर जलने लगा । गर्मी की आहट पाकर जब उनकी नींद खुली तब वेलोग शोर मचाते हुए आग बुझाने लगे तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी ।

आग इतनी भयावह थी कि बुझाते-बुझाते भी सबकुछ जलकर खाक हो गया है । उनके सहित उसके पडोसी बहिरू यादव का भी घर जला है । इस दौरान पंकज यादव की घर के बगल में बंधी भैंस एवं उसका बच्चा भी झुलस गये । मौके पर पंचायत समिति सदस्य जर्वन झा ने प्रशासन से पीडित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से मुआवजा देने की मांग की है । इधर सीओ शिवानी सुरभि ने जांच कर, सरकारी नियमानुसार मुआवजा देने की बात कही है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *