PURNIA NEWS: श्री चित्रगुप्त मंदिर एवं बाबा मानसिद्धि नाथ मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन, भक्तिमय हुआ वातावरण
पूर्णियाँ: PURNIA NEWS श्री चित्रगुप्त मंदिर एवं बाबा मानसिद्धि नाथ मंदिर, पॉलिटेक्निक चौक, पूर्णियाँ में माता अन्नपूर्णा, श्री राम दरबार, श्री शनि देव एवं श्री चित्रगुप्त महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम 13 फरवरी 2025 से 17 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तीसरे दिन, 15 फरवरी 2025 को अन्नाधिवास एवं वस्त्राधिवास संपन्न हुए, जिसमें पूजन एवं मूर्ति न्यास का आयोजन भी किया गया।
इस दौरान कीर्तन और भजन से वातावरण भक्तिमय हो गया, और भक्त भाव-विभोर हो गए। काशीधाम वाराणसी के पंडित ऋतुराज जी महाराज के आचार्यत्व में यह अनुष्ठान हो रहे हैं। आगामी कार्यक्रमों में 16 फरवरी को फलाधिवास, द्रव्याधिवास, मूर्ति अस्नप, सिर्ख ध्वज पूजन और नगर भ्रमण का आयोजन होगा, जबकि 17 फरवरी को सबसे महत्वपूर्ण दिन होगा, जब सभी देवी-देवताओं का अचल प्राण प्रतिष्ठा, हवन पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद वितरण होगा। इन धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का यह सुनहरा अवसर है। आयोजक ने सभी धर्मप्रेमी जनता को कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।