पूर्णिया, विमल किशोर: PURNIA NEWS अमौर पुलिस ने 5.10 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के अनुसार, बीती संध्या गश्त के दौरान बिष्णुपुर हाट के समीप एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने खदेड़कर पकड़ा। पकड़े गए तस्कर ने अपनी पहचान मो अफसार आलम (32 वर्ष), पुत्र स्व. ऐनुल हक, निवासी मैत्रा वार्ड नंबर 4, थाना अमौर, जिला पूर्णिया के रूप में बताई।
तलाशी के दौरान उसके पास से खैनी के पाउच में छोटे-छोटे काले पन्नी में लपेटा हुआ कथित ब्राउन शुगर (स्मैक) बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त एक बड़े काले पन्नी में भी स्मैक पाया गया, जिसका वजन इलेक्ट्रॉनिक मशीन से मापने पर 5.10 ग्राम था। इसके अलावा आरोपी के पास से 2300 रुपये नकद भी मिले। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस मामले में अमौर थाना कांड संख्या 112/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी के दौरान पुअनि विकास कुमार भी सदल बल मौजूद थे।