पूर्णिया

PURNIA NEWS : धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में 12 जून 2025 तक सी.एम.आर. आपूर्ति की सख्त निर्देश

PURNIA NEWS : पूर्णिया में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन महानंदा सभागार में अंशुल कुमार  की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला प्रबंधक, बिहार राज्य खाद्य निगम, पूर्णिया श्री राम बाबु ने बताया कि अब तक कुल 42,845 मीट्रिक टन सी.एम.आर. (चावल) राज्य खाद्य निगम के गोदाम में प्राप्त हो चुके हैं, जो कुल सी.एम.आर. का 83.68 प्रतिशत है। हालांकि, कुछ प्रखंडों में सी.एम.आर. आपूर्ति अपेक्षित स्तर तक नहीं पहुंची है, जिनमें डगरूआ (71.64%), रूपौली (72.32%), बनमनखी (73.39%), श्रीनगर (74.87%) और बैसा (77.92%) शामिल हैं।

इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को सख्त निदेश दिया कि 12 जून 2025 तक शत-प्रतिशत सी.एम.आर. आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, राईस मीलरों को भी निर्देशित किया गया कि वे अपने संबद्ध पैक्सों से सी.एम.आर. आपूर्ति में पूरी सक्रियता दिखाएं। सभी सहकारिता पदाधिकारियों को भी समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। मुख्यालय सहकारिता पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन सी.एम.आर. आपूर्ति की निगरानी करें और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को मिलरों के साथ बैठक कर उत्पन्न हो रही बाधाओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए गए। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *