PURNIA NEWS: अमौर में जन सुराज पार्टी का रंगारंग सदस्यता अभियान, पंचायतों में गूंजे बदलाव के सुर
पूर्णिया, विमल किशोर: PURNIA NEWS अमौर में जन सुराज पार्टी ने रंगरैया लालटोली और भवानीपुर पंचायत में सदस्यता और जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान की शुरुआत संगठन के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर सफीक आलम रब्बानी की अध्यक्षता में और मुख्य प्रवक्ता विमल किशोर चौधरी के नेतृत्व में हुई। रंगरैया लालटोली पंचायत के रंग्रहीय लालटोली हॉट में प्रखंड महासचिव डॉक्टर दानिश अहमद और प्रखंड उपाध्यक्ष मो नकीर हुसैन के नेतृत्व में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।
वहीं, भवानीपुर पंचायत में प्रखंड महासचिव मो मेराज आलम की अध्यक्षता में जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने पार्टी जॉइन की।
Post Views: 23