पूर्णिया

PURNIA NEWS : नशा तस्कर को पुलिस ने दबोचा, 23 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

PURNIA NEWS : पूर्णिया जिले में कटिहार मोड़ थाने की टीम ने एक युवा नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। दिनांक 5 फरवरी 2025 को संध्या गश्त के दौरान पुलिस की सतर्कता से यह बड़ी कार्रवाई हुई। वाहन जांच के दौरान भागने का प्रयास करने वाली मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम मोहम्मद आरिफ बताया, जो पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के तेलनियां रहिका गांव का रहने वाला है।

तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 23.05 ग्राम स्मैक/ब्राउन शुगर और एक मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस टीम ने आरिफ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अभय रंजन के नेतृत्व में पंकज कुमार और राजू कुमार सहित पूरी टीम ने इस सफल अभियान को अंजाम दिया। पुलिस अभी दूसरे संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *