पूर्णिया

PURNIA NEWS : किलकारी समर कैंप 2025 – बच्चों ने सीखा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स, टेक्नोलॉजी से बनाए उपयोगी प्रोजेक्ट

PURNIA NEWS : शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किलकारी बिहार बाल भवन, पूर्णिया में आयोजित चक धूम-धूम समर कैंप 2025 के अंतर्गत पहली बार बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सेंसर पर आधारित प्रशिक्षण दिया गया। इस नवाचारात्मक प्रशिक्षण में प्रमुख भूमिका निभाई मनीष कुमार ने, जो विद्या विहार रेजिडेंशियल विद्यालय, परोरा के कंप्यूटर साइंस विभाग (AI) में कार्यरत हैं और जिनकी शैक्षणिक योग्यता M.Tech, NIT Calicut, केरल से है। उनके साथ सहयोगी प्रशिक्षकों में किलकारी की कंप्यूटर प्रशिक्षिका सरगम कुमारी और विज्ञान प्रशिक्षक मोहम्मद सद्दाम भी शामिल रहे, जिन्होंने बच्चों को टेक्स्ट-टू-वीडियो, टेक्स्ट-टू-इमेज, और सेंसर आधारित प्रोजेक्ट्स की गहन जानकारी दी।

Arduino UNO आधारित प्रोजेक्ट्स जैसे ऑटो वॉटर टेप, स्मार्ट डस्टबिन, ब्लूटूथ कंट्रोल बल्ब, एलपीजी स्मोक डिटेक्टर, वाई-फाई रोबोटिक हैंड, ऑटोमैटिक सेंसर गेट, स्मार्ट सिंचाई प्रणाली, ऑब्स्टैकल अवॉइडिंग कार, और जेस्चर कंट्रोल रोबोट के निर्माण में बच्चों ने कोडिंग से लेकर हार्डवेयर इंस्टॉलेशन तक का अभ्यास किया। इस प्रशिक्षण से 70 बच्चे लाभान्वित हुए और उन्हें डाटा साइंस व मशीन लर्निंग की भी प्रारंभिक जानकारी दी गई। प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक श्री त्रिदीप शील ने बताया कि पूर्णिया में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण बच्चों को दिया गया है, जिससे बच्चों में तकनीकी नवाचार के प्रति उत्साह बढ़ा है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रशिक्षण बच्चों को न केवल भविष्य के लिए तकनीकी रूप से सक्षम बनाएगा बल्कि उन्हें अपने दैनिक जीवन की समस्याओं के समाधान खोजने में भी मदद करेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *