PURNIA NEWS आनंद यदुका : आगामी 25 मार्च को भवानीपुर में प्रभु श्री खाटू श्याम का भव्य दरबार भवानीपुर में सजाया जायेगा । इसको लेकर श्री श्याम परिवार भवानीपुर के द्वारा सभी तैयारियां जोड़ शोर से किया जा रहा है । मुख्य बाजार के श्री अग्रसेन भवन में आयोजित होनेवाले प्रभु श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव की तैयारियाँ जोड़ों पर बनी हुई है । प्रभु श्रीश्याम महोत्सव की तैयारियों में लगे श्याम भक्तों के द्वारा बताया गया कि इस बार का महोत्सव काफी भव्य और आकर्षक होगा । श्याम भक्तों ने बताया कि आयोजित होनेवाले श्याम महोत्सव में दूर-दूर के कथावाचक और गायक भवानीपुर पधारेंगे । जिसको लेकर अभी से श्याम भक्तों के द्वारा तैयारियां जोड़ों पर बनी हुई है । श्याम परिवार भवानीपुर के सदस्यों ने बताया कि जिले के सबसे बड़े और भव्य अग्रसेन भवन में 25 मार्च को आयोजित होनेवाले प्रभु श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव में मनमोहन राजीव सोनी, मनमोहन सोनी एवं राजीव सोनी के द्वारा भजन की प्रस्तुति दिया जायेगा ।
सुबह में निकलेगी निशान यात्रा शाम में होगा भजन :—-
प्रभु श्री श्याम महोत्सव की तैयारियों में जुटे श्याम परिवार भवानीपुर के सदस्यों ने बताया कि 25 मार्च की सुबह भव्य निशान शोभा यात्रा भवन देवी मंदिर से निकाला जायेगा । भवन देवी मंदिर से निकाली जानेवाली शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए अग्रसेन भवन तक पहुंचेगी । इसके बाद संध्या 6 बजे से प्रभु की इच्छा तक श्याम भजन का आयोजन किया जायेगा । श्याम परिवार भवानीपुर के सदस्यों ने बताया कि प्रभु श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए श्याम परिवार के तरफ से वोलेंटियर तैनात रहेंगे । इसको लेकर सभी तैयारियाँ जोरो से किया जा रहा है ।