पूर्णिया

PURNIA NEWS : पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 52 लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

PURNIA NEWS : पूर्णिया पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप के तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में 520 बोतल कफ सिरप बरामद की गई है। दिनांक 7 फरवरी 2025 को सहायक खजांची थाने को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने निशिगंज वार्ड नंबर 29 में छापेमारी कर आमिर फैसल उर्फ मुन्ना आलम को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी में 520 बोतलें (प्रत्येक 100 ml) कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद की, जिनकी कुल मात्रा 52 लीटर है। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी बिरेंद्र सिंह, सिपाही बलराम दूबे, गृहरक्षक गंगा प्रसाद साह और DIU टीम पूर्णिया ने इस सफल अभियान को अंजाम दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *