PURNIA NEWS : मखाना अनुसंधान केंद्र – पूर्णिया के शास्त्री कॉलेज में होगी एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना
PURNIA NEWS : राज्य सरकार से मखाना अनुसंधान के लिए पूर्णिया के भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना को लेकर महत्वपूर्ण याचिका सामने आई है। महाविद्यालय के विशेषज्ञों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक विस्तृत पत्र भेजकर इस केंद्र को पूर्णिया में ही स्थापित करने का अनुरोध किया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि बिहार में मखाना का 70 प्रतिशत से अधिक उत्पादन पूर्णिया, अररिया, किशनगंज समेत 8 जिलों में होता है। ये सभी जिले भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के 100 किलोमीटर त्रिज्या में आते हैं। महाविद्यालय के पास लगभग 210 एकड़ का विशाल परिसर उपलब्ध है, जिसमें वर्तमान में केवल 30 एकड़ में इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यरत है। मखाना अनुसंधान के क्षेत्र में यह महाविद्यालय विश्व का एकमात्र संस्थान है जिसने मखाना को जीआई टैग दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
महाविद्यालय के विशेषज्ञों का दावा है कि पूर्णिया में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना से 8 जिलों के मखाना उत्पादकों को अभूतपूर्व लाभ मिलेगा। हालांकि, दरभंगा में केंद्र स्थानांतरित करने की चर्चाएं भी सामने आ रही हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा 18 अक्टूबर 2023 को शुरू किए गए चौथे कृषि रोड मैप में मखाना अनुसंधान केंद्र की स्थापना की परिकल्पना की गई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि पूर्णिया इस केंद्र के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि वे इस महत्वपूर्ण अनुसंधान केंद्र को पूर्णिया में ही स्थापित करने की दिशा में तत्काल कदम उठाएं।