PURNIA NEWS: मालपुर मध्यविद्यालय का भवन जर्जर, कभी भी छत हो सकती है धाराशायी, जा सकती है बच्चों की जान
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS मोहनपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव स्थित मध्यविद्यालय की स्थिति काफी जर्जर हो गई है तथा कभी भी इसकी छत धाराशायी हो सकती है। आजतक इसओर किसी का भी ध्यान नहीं गया है। यह बता दें कि मुख्यालय से लगभग बीस किलोमीटर दूर दक्षिण स्थित मालपुर गांव में बुनियादी विद्यालय है, जहां लगभग पांच सौ बच्चे शिक्षा पाते हैं। दूर्भाग्य है कि इस विद्यालय का भवन काफी जर्जर है तथा यह कभी भी धाराशायी हो सकता है तथा जानलेवा भी बन सकता है। यहां प्रायः जिला से भी अधिकारी आते हैं, परंतु कभी भी उनका ध्यान इसओर नहीं जाता है।
दूसरी बात कि यहां बच्चों के लिए प्रयाप्त कमरा भी नहीं है, जिससे बच्चों का पठन-पाठन ठीक प्रकार चल सके। बच्चे कक्षा के अभाव में बरामदे पर नीचे बैठते हैं, उनके लिए एक बेंच-डेस्क भी नहीं है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि भवन पुराना होने के कारण छत टूटकर गिर रही है, जिससे बच्चों पर खतरा बढ गया है। यहां अधिकारी तो आते हैं, परंतु आजतक किसी ने भी इस समस्या के समाधान के लिए केाई कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि तत्काल प्रभाव से इस विद्यालय में नया भवन बनाए, ताकि बच्चों को समुचित शिक्षा मिल सके।