PURNIA NEWS : प्रखंड मुख्यालय में लगाया गया चिकित्सा शिविर, सैकड़ो मरीजो की हुई निःशुल्क जांच और दवा वितरण

PURNIA NEWS,आनंद यादुका : अंतरराष्ट्रीय सहकारिता बर्ष (आईवायसी) 2025 के उपलक्ष में सहकारिता विभाग भवानीपुर के द्वारा भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में आयोजित किया गया था । बुधवार को दिन के 11 बजे से आरंभ हुआ चिकित्सा शिविर संध्या 5 बजे तक चला । आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आये सैकड़ों मरीजों की निःशुल्क चिकित्सीय जांच करते हुए उन्हें निःशुल्क दवा भी दिया गया ।

आयोजित चिकित्सा शिविर में मौजूद भवानीपुर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के मौके पर यह आयोजन समाज हित मे किया गया है । उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग के द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में दूर दराज के काफी संख्यां में मरीज पहुंचे थे , जिसका चिकित्सय जांच सीएचसी भवानीपुर के चिकित्सा कर्मियों के द्वारा किये जाने के उपरांत उन्हें समुचित दवाई भी दिया गया । आयोजित चिकित्सा शिविर में सीएचसी भवानीपुर के फार्मासिष्ट मनाजीर अहसन, एएनएम बेबी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी चिकित्सा कर्मी सुनील कुमार के साथ साथ पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि तबरेज आलम, पैक्स अध्यक्ष लालबहादुर भगत, कॉपरेटिव बैंक के कुंदन कुमार सहित काफी संख्यां में मरीज भी मौजूद थे ।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर