PURNIA NEWS: मंत्री लेशी सिंह ने दी भाजपा नेता अखिलेश्वर पासवान को श्रद्धांजलि

पूर्णिया: PURNIA NEWS : बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने आज प्रातःकाल पूर्णियाँ जिला भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अखिलेश्वर पासवान के निधन पर उनके पैतृक ग्राम काझा पहुँचकर पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।मंत्री  सिंह ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि अखिलेश्वर पासवान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता थे, जो हमसबों के लिए एक स्तंभ के समान थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन आमजनों के लिए, विशेषकर हाशिए पर खड़े लोगों के लिए आवाज उठाने एवं न्याय दिलाने में समर्पित कर दिया।

उन्होंने कहा कि आज का यह दिन धमदाहा विधानसभा वासियों, विशेष रूप से के० नगर प्रखंडवासियों के लिए अत्यंत ही दुःखद है। श्रीमती सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि अखिलेश्वर बाबू उनके अभिभावक के समान थे और उनका स्नेहिल मार्गदर्शन उन्हें हमेशा मिलता रहता था। मंत्री ने आगे कहा कि दिवंगत नेता का जीवन सादगी, ईमानदारी और समाज के प्रति समर्पण का अनुपम उदाहरण था। वे हमेशा लोगों की सेवा में अग्रणी रहे। मंत्री सिंह ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

इस अवसर पर जदयू प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू ने भी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि अखिलेश्वर पासवान विकास व संगठन के लिए समर्पित योद्धा थे। उन्होंने कहा कि पासवान के निधन से NDA का एक मजबूत स्तंभ हमेशा के लिए हम सबों से दूर अनंत यात्रा पर चला गया है। उन्होंने भी ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। इस खास मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता मृगेंद्र देव राजीव कुमार इत्यादि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *