PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: फेसबुक पर उन्माद फैलाने वाले मिंटू की हुई गिरफ्तारी, अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी

पूर्णिया: PURNIA NEWS 14 मार्च 2025 को अमौर थाना को सूचना मिली कि सहबाज आलम उर्फ मिन्टु नामक व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट से धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट किया है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के दिशा-निर्देश में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक जांच के आधार पर सहबाज आलम (उम्र 32 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से आपत्तिजनक पोस्ट का स्क्रीनशॉट और वह मोबाइल बरामद किया गया जिससे पोस्ट किया गया था।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में अमौर थाना के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही। टीम में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, पु०अ०नि० विकास कुमार, संगीता कुमारी, नवीन कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *