PURNIA NEWS: मोबिल में मिक्सिंग का खेल! मधुबनी में नकली मोबिल फैक्ट्री का भंडाफोड़, बाबर धराया – अजहर फरार
पूर्णिया: PURNIA NEWS मधुबनी थाना क्षेत्र में नकली मोबिल ऑयल बनाने और बेचने के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब सीनियर इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर शुभाशीष डे, पिता कालिदास डे, वर्तमान पता नुतनपाड़ा रोड, वार्ड नं. 11, थाना बारुईपुर, जिला दक्षिण 24 परगना, ने पुलिस को सूचित किया कि मधुबनी थाना अंतर्गत मौलवी टोला निवासी मो० बाबर उर्फ बाबरउद्दीन और मो० अजहर उर्फ अजहरउद्दीन, पिता स्व. हदीस, नकली Castrol मोबिल ऑयल तैयार कर रहे हैं और उसे असली बताकर बाजार में बेच रहे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-01) के निर्देश पर एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया, जिसमें सन्नी कुमार, लवली कुमारी, सिकंदर कुमार, सि०/139 रमेश कुमार और सि०/789 मोनू कुमार शामिल थे।
छापेमारी टीम द्वारा मौलवी टोला स्थित मो० बाबर के घर में बने गोदाम में विधिवत छापेमारी की गई, जहां से नकली मोबिल ऑयल और उससे जुड़ी भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई। बरामद सामानों में 33 पीस एक लीटर का नकली Castrol Active 4T मोबिल ऑयल, 1245 खाली डिब्बे, 153 खाली डिब्बे Castrol Power के, 1276 जाली कैप, 224 और 840 पीस के दो प्रकार के नकली बॉडी लेबल स्टीकर, 48 होलोग्राम, दो पैकेट लाल रंग का पाउडर (100 ग्राम), एक हैण्ड पंप, 19 खाली लोहे के ड्रम और एक ड्रम जिसमें 50 लीटर नकली मोबिल भरा हुआ था, शामिल हैं।
कार्रवाई के दौरान मो० बाबर (उम्र 32 वर्ष) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी मो० अजहर फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। नकली मोबिल के इस रैकेट का भंडाफोड़ कर मधुबनी पुलिस ने उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा में एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस संपूर्ण अभियान में थाना के पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की भूमिका सराहनीय रही है।