पूर्णिया: PURNIA NEWS बिहार विधानसभा के बजट सत्र में विधायक विजय खेमका ने शून्यकाल में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन में उठाया। उन्होंने कुम्हार (प्रजापति) एवं पान (ततमा) जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग की। इसके साथ ही, प्रदेश के गृहरक्षकों के लिए वेतन वृद्धि, वर्दी भत्ता और मातृत्व अवकाश देने का आग्रह किया। उन्होंने चौकीदार और दफादारों को एसीपी/एमएसीपी लाभ देने के विभागीय निर्देशों को लागू करने की याचिका भी प्रस्तुत की।
विधायक ने डलिया घाट ग्रोध आदिवासी टोला तक पथ निर्माण, लोहिया स्वच्छता योजना के तहत डोर टू डोर कचरा उठाव, सौरा नदी पर रिवर फ्रंट निर्माण और सिटी SH 60 से कप्तानपुल तक सड़क निर्माण का भी आग्रह किया। साथ ही, ईस्ट ब्लॉक के डिग्गी पोखर और लालगंज, मिल्की में अधूरे लिफ्ट एरिगेशन कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की। मंत्री द्वे ने इन मुद्दों पर सकारात्मक पहल करने की बात कही।
Leave a Reply