PURNIA NEWS : विकास की चौपाल में विधायक खेमका – पूर्णिया के लिए उठाई कई मांगें

PURNIA NEWS : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया के विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने तारांकित प्रश्न, निवेदन, शून्यकाल, याचिका और ध्यानाकर्षण के माध्यम से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। विधायक ने आपदा मित्र और नागरिक सुरक्षा कर्मियों को संविदा पर बहाली की मांग के साथ-साथ आपदा मित्रों के प्रशिक्षण की बकाया राशि के भुगतान का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने पूर्णिया जिले के किसानों, विशेषकर नदी किनारे तरबूज और खरबूज जैसे मौसमी फलों की खेती करने वाले किसानों की समस्याओं की ओर भी सरकार का ध्यान आकर्षित कराया। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए विधायक खेमका ने पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक में अति पिछड़ा आवासीय विद्यालय खोलने और महिला महाविद्यालय में छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग संबंधित मंत्री से की।

बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर देते हुए उन्होंने ईस्ट ब्लॉक के अंतर्गत झिटकिया मदारपुर क्षेत्र में सड़क निर्माण और पक्कीकरण के लिए विधानसभा अध्यक्ष को निवेदन और याचिका प्रस्तुत की। जल संसाधन विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान श्री खेमका ने शहर की पवित्र सौरा नदी पर रिवर फ्रंट के निर्माण का प्रस्ताव रखा। उन्होंने 4.5 किलोमीटर लंबे सिटी SH-60 से NH-31 बाईपास तक सौरा बांध पर सड़क निर्माण, दिघ्घी पोखर का पूर्ण जीर्णोद्धार तथा लालगंज मिल्की में अधूरे लिफ्ट एरिगेशन कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग भी सरकार से की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *