PURNIA NEWS: विधायक विजय खेमका ने श्री श्री रवि शंकर जी के पूर्णिया आगमन पर जताई खुशी, जनता से आग्रह किया उज्ज्वल बिहार महासत्संग में भाग लेने का
पूर्णिया: PURNIA NEWS विधायक विजय खेमका ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और मानवतावादी नेता श्री श्री रवि शंकर जी के पूर्णिया आगमन पर यहां की जनता अत्यंत प्रसन्न है और गुरु जी का अभिनंदन करने के लिए आतुर है। उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग और इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज (IAHV) के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर जी की शिक्षाओं ने लाखों लोगों के जीवन को सुखमय बना दिया है। तनाव और हिंसा मुक्त जीवन की दिशा में गुरु जी के प्रयासों से 500 मिलियन से अधिक लोगों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।
विधायक ने यह भी बताया कि श्री श्री रवि शंकर जी की सेवा परियोजनाओं का लाभ पूर्णिया के कोसी प्रमंडल में 2008 की बाढ़ त्रासदी के दौरान बाढ़ पीड़ितों को मिला था।
विधायक श्री खेमका ने लोगों से आग्रह किया कि वे पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित उज्ज्वल बिहार महासत्संग में संध्या 5 बजे योग-ज्ञान-गान के इस अद्भुत आयोजन में भाग लें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्णिया के सीमांत क्षेत्रवासी और सत्संग प्रेमियों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और साकारात्मकता से भरपूर होगा।