PURNIA NEWS : बिहार विधानसभा में विधायक विजय खेमका ने उठाई विभिन्न मांगें

PURNIA NEWS : पूर्णिया से विधायक विजय खेमका ने बिहार विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और रसोईया दीदी के मानदेय में वृद्धि की मांग सरकार से की। विधायक खेमका ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से कलाकारों को चिकित्सा बीमा और पेंशन प्रदान करने के साथ-साथ सरकारी आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र को शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया।प्रधानमंत्री द्वारा घोषित मखाना बोर्ड स्थापना के संदर्भ में, उन्होंने पूर्णिया भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में मखाना बोर्ड की स्थापना के लिए भारत सरकार को अनुशंसा करने हेतु सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्तुत किया।

विधायक ने बताया कि इस कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मखाना को वैश्विक पहचान दिलाने और फसल सहायता योजना में मखाना फसल को शामिल करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l  विधायक खेमका ने पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के अंतर्गत चांदी कठुआ यादव टोला ठाकुर स्थान से मिडिल स्कूल चांदी कठुआ तक और विक्रमपट्टी बुद्धू जी के घर से सैयद जी ड्राइवर के घर तक पक्की सड़क निर्माण कराने का भी सदन में निवेदन किया।विधायक ने कहा कि 28 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में वे पूर्णिया के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाकर संबंधित विभागों से सकारात्मक पहल करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *