PURNIA NEWS : विधायक पत्नी प्रतिमा सिंह ने दिखाई संवेदना, मिजोरम में मृत मजदूर के परिवार से की मुलाकात

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : कमानेवाले की मौत के बाद पूरा परिवार टूट जाता है और विपत्ति के जाल में फंसकर रह जाता है,” यह भावपूर्ण शब्द विधायक शंकर सिंह की पत्नी एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिमा सिंह ने नवटोलिया गांव में एक शोकाकुल परिवार से मुलाकात के दौरान कहे। प्रतिमा सिंह मोहनपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में मिजोरम में हुए सड़क हादसे में मारे गए मजदूर पंकज शर्मा उर्फ सुखरू शर्मा के परिवार को सांत्वना देने पहुंची थीं। गौरतलब है कि 24 मार्च को काम से लौटते समय मिजोरम में हुए सड़क हादसे में पंकज की मृत्यु हो गई थी।

शोकाकुल परिवार से मिलने के दौरान प्रतिमा सिंह ने कहा, “इस छोटे बच्चे को उतरी पहने देख कलेजा मुंह को आ जाता है। अब कैसे इनका परिवार चलेगा, यह यक्ष-प्रश्न बना हुआ है।” उन्होंने आगे कहा कि वह ऐसे परिवारों के प्रति हमेशा संवेदनशील रहती हैं और उनकी यथाशक्ति आर्थिक मदद करने का प्रयास करती हैं। मुलाकात के दौरान प्रतिमा सिंह ने पीड़ित परिवार को कपड़े तथा आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण भी उपस्थित थे। उन्होंने अपनी बातचीत के अंत में कहा, “भगवान ऐसी विपत्ति किसी भी परिवार को न दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *