PURNIA NEWS : पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के झील टोला निवासी और राज्य स्तरीय सुप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय फूलचंद सोरेन की निर्मम हत्या के मामले में सांसद पप्पू यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। फूलचंद सोरेन की हत्या 9 मार्च 2025 को बड़हरा कोठी में अपराधियों द्वारा की गई, जो अत्यंत दुखद और निंदनीय है। दिल्ली रवाना होने से पहले सांसद पप्पू यादव ने फूलचंद सोरेन के चाचा संजय सोरेन (पूर्व आर्मी) के निजी आवास पर पहुंचकर मृतक की पत्नी सहित शोकाकुल परिजनों से भेंट की। उन्होंने परिवार को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और इस दुखद घटना पर दुख जताया। सांसद ने परिवार को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। सांसद पप्पू यादव ने कहा, “फूलचंद सोरेन जी एक प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी थे, जिनकी हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना न सिर्फ दुखद है, बल्कि निंदनीय भी है। हम परिवार को हरसंभव न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।”
फूलचंद सोरेन एक राज्य स्तरीय सुप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी थे, जिन्होंने क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया। उनकी अचानक हुई मृत्यु ने खेल जगत और समुदाय को गहरा सदमा पहुंचाया है। सांसद पप्पू यादव ने इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। इस अवसर पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, उमेश उडांव फौजी, अरुण यादव, सुमित यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply