पूर्णिया

PURNIA NEWS : मुकेश दिनकर अध्यक्ष तो योगेंद्र महतो बने प्रखंड बिस सूत्री के उपाध्यक्ष

PURNIA NEWS आनंद यादुका : बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय पटना के द्वारा भवानीपुर प्रखंड के प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बिस सूत्री) के अध्यक्ष के रूप में जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर को अध्यक्ष बनाया गया है । जबकि भाजपा नेता योगेंद्र महतो को प्रखंड बिस सूत्री का उपाध्यक्ष बनाया गया है । वहीं मंत्रिमंडल सचिवालय के द्वारा प्रखंड बिस सूत्री में निर्मल कुमार राय, शंकर कुमार शर्मा, दीपक कुमार, मो० अफरोज, सीमा रानी, बिजय कुमार मंडल, मौलेश कुमार, जयशंकर कुमार, शिवशंकर कुमार, प्रताप भान रैना, बबलू सिंह, मो० सद्दाम एवं अमरेंद्र कुमार को सदस्य बनाया गया है ।

बिस सूत्री अध्यक्ष बनाये जाने के बाद जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है वह उसका निष्ठापूर्वक निर्वाहन करेंगे । उन्होंने कहा कि वह सदन में हमेशा अपने क्षेत्र के लोगों की समस्या को उठाने का काम करेंगे । श्री दिनकर ने इस मनोनयन के लिए सूबे के मुखिया नीतीश कुमार, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री श्रवण कुमार, जदयू प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू, प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर प्रसाद मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल का आभार जताया है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *