PURNIA NEWS : पूर्णिया में रविवार को जिला स्कूल मैदान में आयोजित होने वाला एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन अब संकल्प सम्मेलन का रूप ले चुका है। इस सम्मेलन में 20 हजार से अधिक कार्यकर्ता 2025 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए सरकार बनाने का संकल्प लेंगे। पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने शनिवार को जिला स्कूल मैदान में चल रही तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा कि सूबे में फिर से सुशासन की सरकार बनाना न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं बल्कि आम जनता की भी आकांक्षा है। उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए की एकजुटता इस उम्मीद को साकार करेगी।
सम्मेलन की तैयारियों के दौरान बिहार सरकार की कैबिनेट मंत्री लेशी सिंह भी मौजूद थीं। श्री कुशवाहा ने बताया कि एनडीए के सभी पांचों घटक दलों में इस सम्मेलन को लेकर काफी उत्साह है और वे अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हैं। सम्मेलन की सफलता के लिए समन्वय टीम लगातार काम कर रही है। इस अवसर पर एनडीए के संयोजक और जेडीयू के मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह, प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू, जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह, हम के जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष अविनाश सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।