PURNIA NEWS/आनंद यादुका : अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर भवानीपुर सीएचसी में कार्यरत एनएम एवं जीएनएम ने केक काटकर नर्स दिवस मनाने का काम किया । अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर मौजूद एएनएम एवं जीएनएम ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डालने का काम किया । एएनएम एवं जीएनएम ने काफी हर्ष पूर्वक जश्न के माहौल में नर्स दिवस मनाते हुए कहा कि हमलोगों का काम लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करना है । सबों ने एक स्वर में कहा कि निःस्वार्थ सेवा से ही हमारी पहचान होती है । इस दौरान मुख्य रूप से जीएनएम कृष्णा कुमारी, मौलश्री, पूजा कुमारी, शोभा कुमारी, एएनएम मंजू कुमारी, ममता सुमन, शिला किस्कू, सुशीला कुमारी, सलोनी सोरेन, अर्चना भारती, गुंजा कुमारी, क्रांति कुमारी, संयुक्ता कुमारी, आशा कुमारी एवं उषा कुमारी सहित सभी नर्स एवं अस्पताल कर्मी मौजूद थे ।