पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया में 04 मार्च को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 01 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल का सेवन कराया गया। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया और पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बीडीओ अमित आनंद ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बच्चों को यह दवा खिलाई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त कर उनकी शारीरिक और मानसिक विकास को सुरक्षित करना है, क्योंकि कृमि संक्रमण से पोषण और हेमोग्लोबिन स्तर पर दुष्प्रभाव पड़ता है।
पूर्णिया जिले के सरकारी, निजी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों और अन्य संस्थाओं में यह दवा खिलाई गई। 20 लाख से अधिक बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत, 01 से 02 वर्ष के बच्चों को आधी गोली और 02 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली दी गई। सिविल सर्जन ने बताया कि दवा सेवन के दौरान बच्चों की स्वच्छता का ध्यान रखते हुए हाथों की सफाई भी जरूरी थी।
स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया है। साथ ही, मॉपअप राउंड भी चलाया जाएगा, ताकि कोई बच्चा दवा से वंचित न रहे। कार्यक्रम के दौरान पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रभारी चिकित्सिका पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर और अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply